
जब इस कंपनी ने दिए थे जॉब छोड़ने के लिए पैसे!
जब इस कंपनी ने दिए थे जॉब छोड़ने के लिए पैसे!
दोस्तोँ जायदातर लोग जॉब करते हैं पैसे कमाने के लिए लेकिन क्या कभी आपने ऐसी किसी कंपनी के बारे में सुना है जो जॉब छोड़ने के भी पैसे देती हो। नाम तो सुना होगा लेकिन श्याद इस किस्से से आप वाकिफ न हों। दुनिया की सबसे बड़ी कम्पनीज में से एक अमेज़न ने 2014 में pay to quit नाम से एक प्रोग्राम बनाया था जिसका मकसद उनमेटिवटेड वेयरहाउस एम्प्लाइज को छांटना था। इसके तहत अगर कोई वर्कर अपना रेसिग्नेशन देता तो उसे 2000 से 5000 US डॉलर्स वज़ीफ़े के रूप में मिलते।
यानी के 1.5 लाख से 3.5 लाख रूपए के बिच और यह डिपेंद करता इस बात पर की वह कंपनी में कब से काम कर रहे था। कंपनी की यह भी शर्त थी की जॉब छोड़ने वाले लोग अमेज़न के लिए फिर कभी काम नहीं कर सकते फिर भी 10 परसेंट स्टाफर्स ने वज़्ज़ीफ़ा लेकर कंपनी को छोड़ दिया। दोस्तों यह बड़ी बड़ी कम्पनीज अपने एम्प्लाइज और अपने कस्टमर्स के साथ क्या क्या तिकड़म खेलती हैं हम और आप कभी कभार ही समझ पाते हैं ।