
जब एक कुत्ते की वजह से हुआ था दो देशों के बीच में युद्ध!
आज का योर ओन फैक्ट हमे भेजा है मास्टरमाइंड नाम के एक यूट्यूब हैंडल ने उनका कहना है की ग्रीस और बिउलगरिए के बीच एक युद्ध सिर्फ इसलिए लड़ा गया था क्यूंकि एक कुत्ता उनका बॉर्डर पार कर गया था। जी हाँ दोस्तों इतिहास में हम इस वाकये को इंसिडेंट at पैतृक के नाम से जानते हैं।दोस्तों मैं बात कर रहा हूँ 1925 का ग्रीक बल्गेरियाई क्राइसिस की।
दरअसल हुआ क्या की पैतृक दूनिया के उस इलाके में पड़ता है जिसके कण्ट्रोल को लेकर ग्रीस और बुल्गारिया में कईं सालों से तनातनी चली हुई थी की एक दिन अपने कुत्ते के पीछे भागता हुआ एक ग्रीक सोल्जर बॉर्डर पार कर गया। लेकिन बुल्गारिया के बॉर्डर पर तैनात सांतारिओं ने इस ग्रीक सोल्जर को गोली मार दी। बुल्गारिया ने अपनी इस गलती को माना लेकिन ग्रीस ने उसे अल्टीमेटम दे दिया की अगर 48 घंटे में वो दोषियों को सजा नहीं देता तो बुल्गारिया पर हमला कर देगा।
बुल्गारिया द्वारा इस तरफ कोई भी कदम न उठाने की एवज़ में ग्रीस ने पैतृक कसबे पर हमला कर दिया। लीग कौंसिल के इंटरवेंशन के बाद इस जंग को रोका गया और ग्रीस को बुल्गारिया को 45000 पौंड का हर्जाना भरना पड़ा। दोस्तों एक कुत्ते के बॉर्डर पर करने पर शुरू हुई इस जंग का किस्सा वाकई में कमाल का है और यह इतिहास में वॉर ऑफ़ दी स्ट्रीट डॉग के नाम से भी मशहूर हुई।