
जब एलोन मस्क ने बनाया सबसे ज्यादा नंबर ऑफ़ सैटेलाइट्स भेजने का रिकॉर्ड !!
ये योर ओन फैक्ट हमे भेजा है प्रथमेश ने प्रथमेश कहते हैं की एलोन मस्क की कंपनी स्पेस x ने हाल ही में इसरो का अंतरिक्ष में सबसे ज्यादा नंबर ऑफ़ सैटेलाइट्स भेजने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जी हाँ दोस्तों जैसा की आप भी जानते हैं की 2017 में इसरो ने अंतरिक्ष में एक साथ 104 सैटेलाइट्स भेजकर
एक ही फ्लाइट में अंतरिक्ष में सबसे ज्यादा सैटेलाइट्स लांच करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।
लेकिन इस साल 24 जनवरी के दिन स्पेस X ने फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस स्टेशन से अपने फाल्कन 9 रोकेट के साथ एक साथ 143 सैटेलाइट्स को लांच किया और यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दोस्तों इन तरह के लॉन्चेस में कईं छोटी छोटी कम्पनीज भी एक रकम ऐड करके स्पेस में अपनी सैटेलाइट्स लांच कर सकती हैं।
एक अंदाज़े के मुताबिक आने वाले 5 सालों में यह इंडस्ट्री 10 बिलियन US डॉलर्स वर्थ की हो जाएगी यही कारण है की स्पेस X के अलावा और भी कईं स्पेस एजेंसीज इस मार्किट में बेहद अग्ग्रेस्सिवेली काम कर रही हैं। ऐसे में यह रिकार्ड्स तो बनते टूटते रहेंगे हमे चाहिए की देश की तरक्की के लिए इसरो की कैपेबिलिटीज का सही इस्तेमाल हो और साथ ही दुनिया की इन बड़ी बड़ी कम्पनीज से कंपीट करने के लिए इन्हे हर मुमकिन सहूलियत दी जाए।