Home सामान्य ज्ञान जब खोला गया था वर्ल्ड हेरिटेज सिर्फ एक आदमी ले लिए।

जब खोला गया था वर्ल्ड हेरिटेज सिर्फ एक आदमी ले लिए।

दोस्तोँ आपने स्टेट हेड्स और कुछ बेहद ख़ास VIP गेस्ट्स के लिए कभी कभी देखा होगा की ताज महल या फिर दूसरी ऐसी धरोहरों को आम पब्लिक के लिए बंद कर दिया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं की हाल ही में पेरू की ङेस्क वर्ल्ड हेरिटेज साइट माचू पिचू को सिर्फ एक जापानी टूरिस्ट के लिए खोला गया था और वह इसलिए क्यूंकि जेस्सी कातायामा नाम का यह जापानी नागरिक मार्च से ही इस साइट के पास के पहाड़ी टाउन अगुअस कालिएन्ट्स में फसा हुआ था।

कोरोना महामारी और lockdown के चलते यह हेरिटेज साइट मार्च से ही बंद पड़ी थी लेकिन जेस्सी इंसास के इन खण्डरों को देखे बिना वहाँ से नहीं जाना चाहता था। इसीलिए चूँकि वह प्रोफेशनल बॉक्सर था उसने वहां के लोकल बच्चों को बॉक्सिंग सिखाना शुरू कर दिया। माचू पिचू की साइट देखने के लिए पेरुवियन गोवत को की गयी उसकी दरख्वास्त के बाद 13 अक्टूबर 2020 को पेरू की मशहूर हेरिटेज साइट एक बार फिर खुली लेकिन सिर्फ एक जापानी टूरिस्ट के लिए।

पेरू से मिले इस नोबल जेस्चर का जेस्सी ने शुक्रियादा किया और 3 दिन बाद 16 oct को पेरू से अपने देश जापान के लिए निकल गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *