
जब दिया था भारत ने विदेशियों को अपनी बेज़्ज़ती का जवाब।
दोस्तोँ, ऐसा एक बार नहीं कई बार हुआ है जब दुनिया के विकसित देशों ने भारत का मजाक उड़ाया है पर इनमें से एक किस्से की बात आज मैं इस फैक्ट में करूंगा। जिसका जवाब भारत ने बख़ूबी दिया। हुआ यह था जब इंडिया अपना मार्स मिशन प्लान कर रहा था, उस समय न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार में एक कार्टून छापा गया जिसमें दिखाया गया कि एक किसान अपनी गाय लेकर इलाइट क्लास क्लब का दरवाजा खटखटा रहा है जहां दो लोग न्यूज़पेपर पढ़ रहे हैं।
इसके बाद में इंडिया ने अपने पहले ही प्रयास में मंगलयान सफलतापूर्वक भेज कर गोरों को उन्हीं के अंदाज में इसका करारा जवाब दिया। और फिर यह कार्टून बहुत फेमस हुआ जिसमें दिखाया गया है कि इलाइट क्लब की मेंबरस रॉकेट लेकर दरवाजे के बाहर खड़े खटखटा रहे हैं और किसान अपनी गाय लेकर इलाइट क्लब में बैठा हुआ है।
अपने प्रतिद्वंदी को कम आंकने की गलती कभी नहीं करनी चाहिए। और ऐसे और भी मस्त फैक्ट्स के लिए फैटिफ़िएड हिंदी को सब्सक्राइब कर लेना चाहिए और क्या!