
जब धोनी ने तोड़ा था अपना ही बनाया रिकॉर्ड!
दोस्तोँ कुछ महीने पहले महेंद्र सिंह धोनी ने क्रिकेट को अलविदा कहा तो फैन्स के इमोशंस भर भर बहार आये तो लो आज हम पेश करते है एमएसडी स्पेशल फैक्ट। दोस्तों क्या आप जानते हैं की एक ह्यूमन eye को ब्लिंक करने में 400 मिल्लीसेकण्ड्स का वक़्त लगता है लेकिन हमारे माहि ने सिर्फ 80 मिल्लीसेकण्ड्स में ही स्टम्प आउट करके बैट्समैन की किल्लिअन बिखेरी हैं।
2018 में एक मैच में धोनी ने कमा पॉल को 80 मिल्लीसेकण्ड्स में स्टंप करके अपना ही पुराना 90 मिल्लीसेकण्ड्स के स्टंप आउट का रिकॉर्ड तोड़ दिया। दोस्तों क्रिकेट की दुनिया में यह आज तक की फास्टेस्ट स्टंपिंग है चाहे मुश्किल वक़्त में टीम के decisions लेना हो या फिर ग्लव्स पहने विकेट्स के पीछे धोनी से तेज़ कोई नहीं।