
जब नोकिया फोन ने बचा ली थी एक व्यक्ति की जान!!
दोस्तोँ नोकिया के फ़ोन्स कितने टफ थे यह हम सब जानते हैं लेकिन क्या आपने उस अफ़ग़ान नागरिक की कहानी सुनी है जिसके छाती में लगने वाली गोली नोकिया के उसके फ़ोन में लगी जिसने उसकी जान बचा ली। जी हाँ यह कहानी दुनिया के साथ शेयर की थी माइक्रोसॉफ्ट के टॉप एक्सेक्टीव पीटर स्किलमान ने जिन्होंने अपने ट्वीट में एक बुलेट नोकिया फ़ोन की पिक्चर के साथ बताया था की कईं साल पहले उन्होंने इस फ़ोन के डिज़ाइन पर काम किया था और उन्हें ख़ुशी है की इसने एक आदमी की जान बचा ली।
खैर आपका फ़ेवरिट क्लासिक नोकिया मोबाइल कौनसा था नीचे कमेंट करके मुझे बताएं।