Home सामान्य ज्ञान जब बैट्समैन ने एक बॉल पर 286 रन मार दिए थे?

जब बैट्समैन ने एक बॉल पर 286 रन मार दिए थे?

दोस्तोँ क्या आप जानते हैं की एक बार एक क्रिकेट मैच के दौरान एक बैट्समैन ने सिर्फ 1 ही बॉल पर 286 रन जोड़ लिए थे। वो कैसे अभी समझाता हूँ। दरअसल लंदन से छपने वाले पल मॉल गैजेट नाम से एक अंग्रेजी अखबार में 15 जनवरी 1894 के दिन स्पोर्ट्स कॉलम में एक आर्टिकल छापा था। यह निश्चित ही क्रिकेट की दुनिया का एक अविश्वसनीय सा लगने वाला वाक़या था।

बुनबेर्री नाम की एक जगह में विक्टोरिया और स्क्रैच सी नाम की दो टीम्स के बीच जब मुक़ाबला चल रहा था। विक्टोरिया की बल्ले बाज़ी में एक बैट्समैन ने जब बॉल को हवा में ऊपर उछाला तो वो जाकर एक ऊँचे जैरा ट्री पर फस गयी। अब बैट्समेन तो विकेट के बीच भागे जा रहे थे और रन जोड़े जा रहे थे लेकिन बोलिंग टीम बॉल तक नहीं पहुँच पा रही थी।

चूँकि बॉल एक्साक्ट्ली पेड़ पर किस स्पॉट में फांसी है यह दिख रहा था अंपायर ने इसे लॉस्ट बॉल का केस बताने से मना कर दिया। फील्डिंग टीम ने बॉल निकलने के लिए घंटों मश्शकत की लेकिन तब तक विक्टोरिया के बैट्समैन सिर्फ विकेट्स के बिछे ही 5 km के लगभग भाग चुके थे और 1 रन में अविश्वसनीय 286 रन जोड़ चुके थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *