
जब मधुमक्खियों के झुण्ड ने एक गाड़ी का 2 दिन तक लगातार पीछा किया था
एक बार मधुमक्खियों के झुण्ड ने एक गाड़ी का 2 दिन तक लगातार पीछा किया था और आप ये सुनकर शायद अपनी आँखे बड़ी कर लें लेकिन ये करीब 20,000 मधुमक्खियां थीं और ये सिर्फ अपनी queen मधुमक्खी को उस गाड़ी से बहार निकालने की कोशिश कर थी दरअसल 22 मई 2016 को वेस्टलैंड में 65 साल की कैरोल हॉवर्थ नाम की महिला शॉपिंग करने अपनी गाड़ी से निकली तभी एक queen bee उस गाड़ी में जाकर फंस गई और उसके बाद शुरू हुआ bees रेस्क्यू ऑपरेशन, था ना एकदम मज़ेदार किस्सा।