
जब महिला ने गलती से एक पूरे के पूरे देश का इंटरनेट ही काट दिया था!!
दोस्तोँ क्या आप जानते हैं की जॉर्जिया की कबाड़ चुनने वाली एक वृद्ध महिला ने गलती से एक पूरे के पूरे देश का इंटरनेट ही काट दिया था। कैसे अभी बताता हूँ। दरअसल हुआ क्या की 2011 में 75 साल की एक बूढी औरत जॉर्जिया की राजधानी तब्लिसि से कुछ दूर ज़मीन से कबाड़ चुन रही थी। उस दिन उसे जैसे खज़ाना मिल गया था उसने ज़मीन से कईं किलोग्राम कॉपर खोद निकाला लेकिन इस खुदाई में गलती से उसका फावड़ा एक अंडरग्राउंड ऑप्टिक फाइबर केबल पे लग गया और पडोसी देश अर्मेनिआ के 90 प्रतिशत लोगों का इंटरनेट कट गया।
दरअसल अर्मेनिआ का लगभग सारा इंटरनेट जॉर्जिया ही प्रोवाइड करता है और इंटरनेट कनेक्शन इन हाई स्पीड ऑप्टिक फाइबर केबल के ज़रिये ही दिया जाता है।इस केबल के डैमेज होने के बाद 5 घंटे तक अर्मेनिआ का 90% इंटरनेट बंद रहा अज़रबैजान और जॉर्जिया के कुछ इलाकों की कनेक्टिविटी भी कट गयी थी जिसके बाद फाल्ट दंड कर इसे वापिस से रिपेयर किया गया। उस महिला को मौके पर ही सिक्योरिटी टीम ने अरेस्ट तो कर लिया था लेकिन उनकी उम्र के चलते उन्हें कुछ सवालों के बाद छोड़ भी दिया गया।