
जब KFC पर प्रपोज करने पर हुआ था ये आदमी बहुत ज्यादा ट्रोल!
दोस्तोँ सोशल मीडिया पर ट्रोल होना कोई हैरानी की बात नहीं है यह ट्रॉल्स वह लोग होते हैं जिन्हे दूसरों को बुरा भला कहने और नीचा दिखाने में मज़ा आता है। लेकिन सारी दुनिया ही ख़राब है ऐसा भी नहीं है। इस फैक्ट में मैं आपको कहानी बता रहा हूँ साउथ अफ्रीका में रहने वाले हेक्टर नाम एक नौजवान की जिसने कैप्टाउन के kfc में अपनी gf को सबके सामने शादी के लिए प्रोपोज़ किया फिर ये था कमरे पर रिकॉर्ड।
जब यह पल जब सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो कुछ ने इन ख़ास पालों की तारीफ की तो वहीँ इन जैसे कुछ महारथिओं ने यह तक कह दिया की USA के आदमी इतने गरीब हैं की वह अपनी डेट को किसी अच्छी जगह नहीं लेजा सकते kfc भी कोई प्रोपोज़ करने की जगह है?खैर घूमते घुमाते यह क्लिप kfc साउथ अफ्रीका तक जा पहुंची जिसके बाद उन्होंने इस कपल की तलाश की और पूरी शादी अपने खर्च पर करवाने की अनाउंसमेंट भी करदी । kfc के पीछे पीछे ,ऑडी ने शादी में गाडी देने की बात कही तो कोक ने सॉफ्टड्रिंक्स सप्लाई।
एक दूसरे ट्विटर यूजर ने इस कपल को रोज गोल्ड और डायमंड स्टूडेड रिंग्स गिफ्ट की तो एक ट्रेवल कंपनी ने इन्हे एक हनीमून पैकेज गिफ्ट कर दिया। प्यूमा ,हुआवेई और सोनी जैसे ब्रांड्स ने कईं लोगों ने इस वायरल #kfcproposal कपल को कईं गिफ्ट्स देकर इनकी शादी को यादगार बना दिया। इंसानियत मरी नहीं है अभी यह एक सबूत है।