
जर्मनी के इस होटल में आजतक कोई ठहरने क्यों नहीं आया ?
दोस्तोँ क्या आप जानते हैं की जर्मनी के 10 कमरों वाले एक होटल में आज तक एक भी गेस्ट क्यों नहीं आया है ? आईये जानते हैं क्यों आपको बतादे की इस जर्मन होटल का नाम परोरा है और इस होटल में 10 कमरे हैं जो 20 मेहमानों को ठहराने में सक्षम हैं ।दोस्तों इस होटल का निर्माण साल 1936 में शुरू हुआ और इसे बनाने में 9000 श्रमिकों ने दिन रत काम किया।8 हाउसिंग सेगमेंट्स में डिवाइडेड और 4.5 किलोमीटर तक फैले हुआ ये होटल खूबसूरत रेतीले समुद्र तट के करीब है।
इन सब के बावजूद इस होटल में आज तक एक भी मेहमान नहीं ठहरा। इसका कारण था की 1939 में द्वितीय विश्व युद्ध की शुरुआत के साथ की परोरा होटल के निर्माण का काम वही रोक दिया गया जबकि इसके कमरे वगैरह त्यार हो चुके थे। सभी श्रमिकों को हिटलर ने युद्ध कारखानों में काम करने के लिए स्थानांतरित कर दिया था।होटल का काम बंद हो गया और यह मात्र एक खण्डर बन के रह गया।