
जहाँ तीन दोस्त तीन अलग अलग देशों में बैठकर एक साथ लंच का मज़ा ले सकते हैं।
दोस्तोँ क्या आप एक ऐसी जगह के बारें में जानते हैं यहाँ आप तीन दोस्त तीन अलग अलग देशों में बैठकर एक साथ लंच का मज़ा ले सकते हैं। जी हाँ दोस्तों ऑस्ट्रिया स्लोवाकिया और हंगरी इन तीनो देशों के ट्रीजंक्शन पॉइंट पर पर एक triangular टेबल है जिसपर लगी तीन सीटें इन तीनो अलग अलग देशों में स्थित है।
दोस्तों यह टेबल स्ज़ोबोरपरक नाम के एक स्कल्पचर पार्क में स्थित है जिसमे 1991 में सोवियत यूनियन की आयरन कर्टेन के गिरने के बाद दुनिया भर के आर्टिस्ट्स ने अपना अपना आर्ट प्रदर्शनी पे लगाया था। होगा न यह एक कमाल का लंच।