
जहाँ नदियों के संगम से बनता है मैप!!
दोस्तों क्या आप जानते हैं की हमारे देश में एक ऐसी भी जगह है जहाँ दो नदियों के संगम स्थल पर इंडिया के मैप सा नजारा देखने को मिलता है ?अगर नहीं जानते तो चलिए हम आपको बताते है की यह कहाँ है। दरअसल बोंगिगोवन असम में एक जगह है जहाँ चंपावती और ब्रह्मपुत्र नदी आपस में मिलती है इस संगम की सबसे कमाल की बात तो यह है की यहाँ का नजारा बिलकुल भारत के नक्शे की तरह दिखता है। है न कमाल!