
जानिए “laughing gas” के बारे में।
आज योर ओन फैक्ट हमे भेजा है sk जी ने अब इन्होने अपना पूरा नाम तो नहीं लिखा लेकिन यह बताते हैं की नाइट्रस ऑक्साइड नाम की गैस को laughing gas भी कहा जाता है क्योंकि इसे सूंघ कर लोग हस्ते रहते हैं। तो दोस्तों आपको बतादूँ की यह गैस लोगों पर वैसा असर नहीं तो नहीं करती जैसा फिल्मों में दिखाया जाता है लेकिन हाँ यह गैस किसी शक़्स को रिलैक्स करने के काम ज़रूर आती है। उदहारण के तौर पर डेंटिस्ट्स नाइट्रस ऑक्साइड का इस्तेमाल पेशेंट्स पर एक माइल्ड सेडेटिव के तौर पर करते हैं ताकि ट्रीटमेंट के दौरान उनके एंग्जायटी लेवल और दर्द पर काबू रखा जा सके।
इसके नाम के मुताबिक यह आपको हसाती रहेगी ऐसा नहीं है बल्कि ऑक्सीजन के साथ मिलकर इसे inhale करने पर हमारा नर्वस सिस्टम स्लो हो जाता है जिस से सर हल्का महसूस होता है और हमे बेहद कम्फर्टेबल महसूस होता है। हाँ हसी के नाम पर एक दो giggle ज़रूर छूट सकते हैं लेकिन इस से ज्यादा कुछ नहीं।