
जिसने कैमरा के शेप का बनाया था अपना घर!
दोस्तोँ इस फैक्ट में कोहनी रवि होंगाल नाम के एक फोटोग्रापहर की जिसके पैशन की कोई हद नहीं है। उनका सपना था एक कैमरा जैसे आकर के घर में रहने का जो उन्होंने कई अर्केटेक्ट्स और engineers के साथ मिलकर पूरा भी किया।रवि का घर घर कम और एक फोटो स्टूडियो ज्यादा लगता है लेकिन हैरान तो आप यह जानकार होंगे की इन्होने अपने तीनो बेटों के नाम कैनन निकोन और apson रखे हैं। अपने इस घर के तीनो फ्लोर्स में से एक एक फ्लोर इन्होने कैनन निकों और Apson को डेडिकेट किया है माने बंटवारे की कोई लड़ाई भी नहीं ।