
जेल से भागे कैदी के अचंभित करने वाले उपाय!!
दोस्तों आपने फिल्मो में बहुत से कैदियों को जेल से भागता देखा होगा जिसके लिए वो एक से एक यूनिक आईडिया का इस्तेमाल करते है लेकिन दोस्तों आपको ये जानकर हैरानी होगी की रियल में भी कैदी जेल से भागने के लिए ऐसे ऐसे प्लान बनाते हैं की आप अपना सर खुजलाने लग जाएंगे ।
एक ऐसी ही घटना फ्रांस की है जहाँ एक कैदी ने जेल से भागने के लिए ऑरेंज यानि संतरे को ग्रेनेड जैसा पेंट किया और अथॉरिटीज को डरा कर जेल से भागने में कामयाब रह। दरअसल मिचेल वुजूर नाम के इस शख्स को फ्रेंच पुलिस ने 2010 में एक बैंक रॉबरी और एक पुलिस अफसर की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया था जिसके बाद उसे 25 साल जेल की सजा हुई। बाद में माइकल ने जेल से भागने के लिए एक प्लांन बनाया। इस प्लान के तहत सबसे पहले उसने अपनी पत्नी नदिने वुजूर को हेलीकाप्टर उड़ाना सीखने के लिए कहा और फिर एक दिन प्लान के तहत मिचेल वुजूर ने एक ऑरेंज को ग्रेनेड की तरह पेंट कर वहां के अधिकारियों को डराते हुए जेल से बहार निकला।
जिस समय माइकल जेल से भाग रहा था उस समय उसकी वाइफ एक हेलीकाप्टर को हाईजैक कर जेल के ऊपर मंडरा रही थी और उसी में बैठकर मिचेल वुजू वहां से भाग निकलने में कामयाब रह। हालाँकि बाद में फ्रेंच पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन जब उन्हें यह पता चला की वो जिस से डर रहे थे वो ग्रेनेड नहीं एक संतरा था वो बहुत शर्मिंदा हुए।