
जोंक नमक डालने पर मर क्यों जाती है?
दोस्तोँ आप अगर किसी जंगली इलाके में रहते हैं तो खून चूसने वाली लीच यानि जोंक की परेशानी से आप भली भांति परिचित होंगे आपने यह भी देखा होगा की जब कोई जोंक शरीर से चिपक जाती है तब उसपर नमक डाल कर उसे त्वचा से हटा दिया जाता है। लेकिन क्या दोस्तों आप इसके पीछे की साइंस समझते हैं?
नहीं, तो अभी समझाता हूँ ,दोस्तों नमक पानी को सोख लेता है और लीचेस की स्किन नाज़ुक होती है और उसमे से नमी की आवाजाही आसानी से हो सकती है तो होता क्या है की नमक डालने पर ओसमाटिक प्रेशर की मदद से नमक जोंक के शरीर का सारा पानी सोख लेता है पानी के अभाव में उसके शरीर के सेल काम करना बंद कर देते है और वह छटपटाती हुई मर जाती है। दोस्तों इसी कारण जोंक चिपक जाने पर उसपर नमक डालने की हिदायत दी जाती है। तो कुछ समझे अगर हाँ तो भाई की पोस्ट पर एक लाइक दिए बिना मत जाना।