
क्यों ज्यादातर डोर हैंडल्स ब्रोंज याने की पीतल के बने होते हैं?
दोस्तोँ आपने बड़े बड़े होटल्स और बिल्डिंग्स में देखा होगा की ज्यादातर डोर हैंडल्स ब्रोंज याने की पीतल के बने होते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं की पीतल के डोर नॉब्स को इस्तेमाल करने के पीछे भी साइंस है। अगर नहीं जानते तो बतादूँ की किसी भी पब्लिक प्लेस के डोर हैंडल्स को दिन भर में कईं लोग टच करते हैं और इसीलिए इनका सरफेस बैक्टीरिया से भरा रहता है लेकिन पीतल के बारें में साइंस कहती है की वह कईं तरह के बैक्टीरिया को मार देता है और इसी लिए दूसरे मैटेरियल्स से ज्यादा hygienic होता है।
स्टडीज में यह बात सामने आयी है की कॉपर फ्लू वायरस जैसे कईं माइक्रो ऑर्गनिज़मस को अपने ऊपर पनपने नहीं देता और इस तरह बीमारी को फैलने से बचता है। तो अगर आप भी चाहते हैं अपने घर की 100% जर्म प्रोटेक्शन तो याद रखियेगा की पीतल से अच्छा कुछ भी नहीं।