
टायर काले ही क्यों बनाये जाते हैं ?
दोस्तों, हम सभी देखते हैं की टायर आमतौर पर काले ही होते है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों हैं जब रबर का प्राकृतिक रंग दूधिया सफेद है क्यों टायर काळा ही बनाये जाते हैं ? दरअसल गाड़ी के टायरों का काला होने का मुख्य कारण केमिकल कार्बन ब्लैक है। टायर्स की मैन्युफैक्चरिंग में इसका इस्तेमाल एक फिक्स्ड केमिकल के रूप में किया जाता है जो एक टायर के मटेरियल को बनाने के लिए दूसरे पॉलिमरस के साथ मिक्स किया जाता है। एक बार रबड़ से जुड़ने के बाद कार्बन ब्लैक टायर की ताकत और स्टेबिलिटी को बढ़ाता है। एक तरह से कार्बन ब्लैक टायर को ज्यादा दुर्बल बनाता है और इसीलिए ज़रूरी भी है।