
टीवी शोज के दौरान स्क्रीन पर रैंडम्ली नज़र आने वाले इन नंबर्स का क्या मतलब होता है?
दोस्तों आपने टीवी पर सीरियल या फिर कभी लाइव मैचेस देखते हुए अपनी स्क्रीन पर इन रैंडम नंबर्स को टेलीकास्ट होते हुए देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश की की इन रैंडम नंबर्स का मतलब क्या होता है?अगर नहीं तो दोस्तों आपको बतादूँ की यह रैंडम नंबर्स शो के ब्रॉडकास्टर generate करते हैं और यह uniquely डिफाइंड होते हैं हर एक सेट टॉप बॉक्स के लिए।
माने की same शो में आपके घर में कुछ और नंबर आएगा और आपके दोस्त के घर में कुछ और और दोस्तों इन नंबर्स का काम टीवी शो या फिर लाइव मैच को पायरेसी से बचाना होता है और वह ऐसे की यह नंबर्स पूरे शो के दौरान कईं बार दिखाए जाते हैं और अगर कोई इन शोज को लाइव या फिर रिकॉर्ड करके कहीं पब्लिश करना चाहे तो इन्ही नंबर्स की बदौलत ब्रॉडकास्टर यह पता लगा सकता है की किस सेट टॉप बॉक्स से उनका कंटेंट पायरेट किया गया है।
जिसके बाद कॉपीराइट लॉज़ को तोड़ने के लिए एक लीगल नोटिस उस एन्ड यूजर को भेजा जाता है इन नंबर्स की प्लेसमेंट और टाइमिंग भी बिलकुल रैंडम रखी जाती है ताकि रिकॉर्ड करने वाला कभी भी यह गेस न कर पाए की यह नंबर्स स्क्रीन पर कब और कहाँ अप्पेअर होंगे। तो कुछ समझे अगर हाँ तो इस पोस्ट को लाइक किये बिना मत जाना ।