
ट्रेन पर ये अलग अलग रंगों की lines क्या दर्शाती हैं?
दोस्तों भारतीय रेलवे की ट्रेंस पर ऐसे कईं नंबर्स और सिम्बल्स दिए होते हैं जिनका मतलब अमूमन लोगों को पता ही नहीं होता जैसे की रेल बोगिओं पर छपी यह पीले या सफ़ेद रंगों की यह lines। क्या आप जानते हैं यह अलग अलग रंगों की lines क्या दर्शाती हैं?अगर नहीं तो मैं बताता हूँ जब ट्रैन स्टेशन पर पहुँचती है तब बहुत से लोग जनरल डिब्बे को ढूंढ़ते रहते हैं। तो दोस्तों नीले रंग की कोचेस पर सफ़ेद या हलके नीले रंग की lines दिखें तो समझ जाएँ की यह जनरल या सेकंड क्लास का डिब्बा है।
यह lines आपको एक कोच के एन्ड में खिड़की के ऊपर दिखेंगी और यह एक बोगी को दूसरी बोगी से अलग करने का काम भी करती हैं। वही अगर lines लाल हों तो समझ जाएँ की वह एक डिब्बा है। कईं रीजनल रेलवेज हरी पत्तिओं वाले वीमेन स्पेशल कोचेस और ज़िगज़ैग पीली लाइन्स वाले हैंडीकैप स्पेशल बोगिआन भी चलाती हैं। यह है वह छोटी छोटी इनफार्मेशन जो आप सब को पता होनी चाहिए। तो हर हफ्ते फैक्टिफाय होने के लिए अभी दबा दे हमारे YouTube channel के उस सब्सक्राइब बटन को ।