
ट्रैफिक violation से कमाता है ये देश सबसे ज्यादा पैसे !
दोस्तोँ UAE यानी की यूनाइटेड अरब एमिरेट्स दुनिया में सबसे कड़े ट्रैफिक के नियमों के लिए मशहूर है। दुबई और अबू धाबी में बिना यहाँ के ट्रैफिक नियम जाने गाडी चलाने के गलती कभी कभी सैलानिओं को भरी बरकम जुर्माना चूका के ही समझ आती है। लेकिन दोस्तों क्या आप जानते हैं की UAE इन ट्रैफिक violation की वजह से होने वाले दुनिया भर से 35 बिलियन उस डॉलर्स याने की करीब 26 ख़राब 467 करोड़ रूपए से भी ज्यादा की कमाई करता है। और तो और यह कमाई UAE की जीडीपी का 10 प्रतिशत से भी ज्यादा बढ़ा हिस्सा है।
है न कमाल?