
डायमंड का केरैट और गोल्ड के कैरट के बीच में क्या फर्क है?
दोस्तोँ क्या आप जानते गोल्ड और डायमंड्स दोनों को ही कैरट के हिसाब से खरीदा बेचा जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं की डायमंड का केरैट और गोल्ड के कैरट एक नहीं हैं। तो दोस्तों यहाँ गोल्ड में कैरट का मतलब सोने की प्यूरिटी से होता है तो वही डायमंड्स में यह उसके वज़न याने की वेट को दर्शाता है जैसे की जब आप गोल्ड की कोई जेवेल्लरी लेने जाते हैं तो सुनार आपसे पूछता है की कितने कैरट गोल्ड की जेवेल्लरी चाहिए इसमें उसका मतलब होता है की आपको अपनी जेवेल्लरी में कितना परसेंट गोल्ड चाहिए।
24 कैरट का मतलब होता है 100 परसेंट गोल्ड और 23 कैरट में होता है 95 परसेंट के लगभग। अब बात करें डायमंड्स की तो डायमंड कैरट उस हीरे की क्वालिटी नहीं बताता बल्कि यह बताता है की हीरे का वज़न कितना है इस 1 डायमंड कैरट का वज़न ग्राम्स में 200 मिलीग्राम्स के लगभग आता है और 1 कैरट को आगे 100 सेंट्स में बांटा जाता है जिसमे हर सेण्ट का वज़न लगभग 2 ग्राम होता है। तो अगली बार कोई इस बारे में कन्फ्यूज्ड हो तो उनकी इस उलझन को सुलझा दें।