
डेड सी को “dead” sea क्यों कहते हैं ?
दोस्तों क्या आप जानते हैं की इजराइल और जॉर्डन के बिच एक लैंडलॉकेड समुन्द्र मौजूद है जिसका नाम मृत सागर या डेड सी है। लेकिन क्या आप जानते हैं की एक समुन्द्र का नाम आखिर डेड से क्यों रख दिया गया। नहीं जानते तो मैं बताता हूँ। दोस्तों वैसे तो यह झील देखने में बहुत खूबसूरत है लेकिन इसके पानी में नमक की मात्रा इतनी ज्यादा ही की इसे दुनिया की वन ऑफ़ दी सौल्टिएस्ट वाटर बॉडी भी माना जाता है। ऐसा इसकी ज्योग्राफिकल लोकेशन की वजह से है क्यूंकि डेड से समुन्द्र ताल से 304 फ़ीट निचे स्थित है और यह आसपास के विशाल इलाके की बारिश और सतह के पानी को अपने अंदर समाता रहता है। यह पानी चट्टानो और ज़मीन से साल्ट्स और मिनरल्स अपने साथ डेड सी में डालता तो रहता है लेकिन उसके बहार निकलने का कोई रास्ता नहीं।
गर्मी की ताप्ती धुप में यहाँ बहुत बड़ी मात्रा में पानी ऐवपोरेट होता है जो अपने पीछे साल्ट्स और मिनरल छोड़ता जाता है। 65000 सालों से लगातार चल रही इसी प्रक्रिया की वजह से मृत सागर का पानी इतना नमकीन हो गया है की इसमें कोई जलीय जीव या मछली ज़िंदा नहीं रह सकती और इसीलिए इसका नाम डेड सी है!लेकिन यह यहाँ आने वाले सैलानिओं को हीलिंग salty बाथ और इसके मैजिकल वाटर्स में फ्लोटिंग के मज़े लेने से नहीं रोक पाता। डेड सी में नमक की हाई कंसंट्रेशन की वजह से पानी की बोयनकी आपको डूबने नहीं देती और आप पानी में फ्लोट करते हैं।