
तो कोनसा था दुनिया का सबसे बढ़ा फ्रॉड ?
2016 में फ्रीडम 251 के नाम से दुनिया का चीपेस्ट स्मार्टफोन इंडिया में लांच हुआ था। इस स्मार्टफोन को सिर्फ 251 रुपये में बेचने का दावा करने वाले कंपनी रिंगिंग बेल्स का तब दावा था की यह दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है. सिर्फ 3 दिन में इस फ़ोन को आर्डर करने के लिए कंपनी की वेबसाइट पर लाखों ऑर्डर्स आये लेकिन फ़ोन कभी डिलीवर हुए ही नहीं। कंपनी के ओनर ने करोड़ों का मुनाफा बनाया बिना किसी भी चीज़ को बेचे। दोस्तों, यह मॉडर्न टाइम्स का सबसे बड़ा लीगल फ्रॉड है जिसमे कुछ बिका तो वो थे सपने।