Home सामान्य ज्ञान दुनिया का सबसे लंबा बस रूट कोनसा था?

दुनिया का सबसे लंबा बस रूट कोनसा था?

दोस्तोँ आपको जानकार हैरानी होगी की दुनिया का सबसे लम्बा बस रूट “कलकत्ता से लंदन” तक था और यह बस कलकत्ता से चल कर दिल्ली अमृतसर वाघा बॉर्डर लाहौर (पाकिस्तान) काबुल हैरात (अफगानिस्तान) तेहरान (ईरान) इस्तांबुल (तुर्की) जर्मनी ऑस्ट्रिया फ्रांस होते हुए लगभग 7900 किलोमीटर का सफ़र तय करते हुए लंदन पहुंचती थी । इस रुट पर बस सेवा सिडनी क एक कंपनी अल्बर्ट टूर एंड ट्रेवल्स ने 15 अप्रैल 1957 को शुरू की थी और यह सं 1973 तक चलती रही ।

1957 में इसका किराया 85 पौंड था याने के आज के करीब 8000 रूपए और फिर 1973 में बस सेवा बंद होने तक यह बढ़कर 145 पौंड याने की 13500 हो गया था। अपने समय में यह दुनिया की सबसे लंबी बस यात्रा हुआ करती थी। काफी लंबा रास्ता होने के कारण लंदन तक पहुंचने में करीब 45 दिन का समय लगता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *