
दुनिया का सबसे लंबे नाम वाले शहर कौनसा है?
दोस्तो, क्या आप सबसे लंबे नाम वाले शहर के बारे में जानते हैं? हमारे देश में कईं अजीबोगरीब शहरों और कस्बों के नाम देखने को मिलते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं की दुनिया के सबसे बड़े शहर का नाम क्या है और ये कितने लेटर का है कैसे जानते होंगे खैर अगर जानना चाहते हैं तो बतादूँ किइस शहर का नाम है यह तौमतव्हकतनजिहांगकोऔऔओतमटाटूरिपुकाकापिकिमौंगहॉरोनकुपोकैव्हेन्याकीटाणातहु ,नहीं नहीं मैंने बहुत कोशिश की बट नहीं हो पाया तो नहीं हो पाया दोस्तों इसके नाम में 85 लेटर्स हैं जो एक ही वर्ड में पड़े जाते हैं खैर यह शहर न्यूज़ीलैण्ड के नार्थ आइलैंड पर स्थित है और किसी टाउन के सबसे लम्बे नाम के रूप में गिनीस वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है।
कहते हैं इस जगह का नाम किसी पौराणिक योद्धा के नाम पर रखा गया था लेकिन दोस्तों जो भी हो यहाँ के बाशिंदों को अपने शहर का नाम बताने में कितनी दिक्कत आती होगी हम कभी समझ नहीं सकते।