
दुनिया की पहली जीरो कार्बन सिटी बन ने जा रही है ये सिटी।
दोस्तोँ क्या आप जानते हैं की सऊदी अरब 500 बिलियन डॉलर्स की लागत से एक ऐसा शहर विकसित करने में लगा है जो दुनिया के पहली जीरो कार्बन सिटी बन ने जा रही है। क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के इस महत्वकांशी प्रोजेक्ट सिटी का नाम थे लाइन रखा गया है और यह इस देश के फ्यूचरिस्टिक बिज़नेस हब बनने वाले नाम जोन के तहत बनाई जा रही है।
सऊदी रूलर का कहना है की इस शहर में 10 लाख लोगों को बसाया जा सकेगा और इस एक सिटी के लिए जीरो कार्स जीरो स्ट्रीट्स और जीरो कार्बन एमिशन का टारगेट रखा गया है। साथ ही इस शहर में हाई स्पीड पब्लिक ट्रांसपोर्ट के अलावा 100% क्लीन एनर्जी का ही इस्तेमाल होगा।
आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस इस शहर को विकसित करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है और उम्मीद की जा रही है की 2030 तक इस अकेले प्रोजेक्ट के दम पर सऊदी अरब अपनी जीडीपी में सालाना 48 बिलियन US डॉलर्स ऐड करेगा और 4 लाख के लगभग जॉब्स भी क्रिएट करेगा। तो क्या दोस्तों आप इस साइंस फिक्शन सिटी के बनने के बाद इसे देखना चाहेंगे निचे कमैंट्स में मुझे ज़रूर बताएं।