
दुनिया की सबसे महंगी कार कौन सी है?
दोस्तों क्या आप जानते हैं की दुनिया की सबसे महँगी कार कौन सी है? फ़रारी नहीं रोल्स रोयेस नहीं वह भी नहीं दोस्तों अगर आप दुनिया की सबसे महंगी कार के बारें में नहीं जानते तो मैं आपको बता दूँ की दुनिया की सबसे महँगी कार का नाम है पगानी जोड़ा HP बरचेत्ता। दोस्तों इतालियन कार मेकर पगानी की जोड़ा सीरीज को रईसों का शौंक माना जाता है लेकिन HP बरचेत्ता इन सब में सबसे ख़ास है।
2017 में यह गाड़ी कंपनी के फाउंडर होरसीओ पगानी के 60वे जन्मदिन पर कंपनी की तरफ से गिफ्ट की गयी थी दोस्तों इस गाड़ी की कीमत 121 करोड़ रूपए है और दुनिया भर में ऐसी सिर्फ तीन ही गाड़ियां हैं जिनमे से एक कंपनी फाउंडर के पास है जबकि बाकी दो बेची जा चुकी हैं। इस गाडी के साथ ही पगानी ने अपनी जोड़ा सीरीज के प्रोडक्शन रन को भी खत्म कर दिया।