
क्या आपने दुनिया के सबसे मेहंगे तलाक के बारे में सुना है?
दोस्तो आपने कईं महँगी शादिओं के बारें में तो देखा सुना होगा लेकिन क्या आपने दुनिया के सबसे मेहेंगे तलाक़ के बारें में सुना है?दोस्तों अगर आप नहीं जानते तो बतादूँ की अमेज़न कंपनी के मालिक जेफ्फ बेज़ोस का अपनी पत्नी के साथ 2019 में हुआ तलाक़ दुनिया के सबसे मेहेंगे तलाक़ के रूप में दर्ज हो गया और जानते हैं ,तलाक़ के सेटलमेंट के तौर पर बेज़ोस को कितनी रकम देनी पड़ी! पूरे 38 बिलियन US डॉलर्स जो होते हैं करीब करीब 28000 करोड़ रूपए जिसके मिलने के बाद जेफ्फ की एक्स वाइफ मैकेंज़ी दुनिया की चौथी सबसे अमीर महिला बन गयी।
लेकिन इस से भी हैरानी की बात यह है दोस्तों की इस बेहद मेहेंगे तलाक़ के बाद भी बेज़ोस 2019 में दुनिया के सबसे अमीर शक़्स बने रहे। क्या कुछ कहना चाहते हो निचे कमेंट बॉक्स खली पड़ा है।