
कैसे दुनिया के सर्वश्रेस्थ टीचर का अवार्ड एक इंडियन ने जीता ?
दोस्तोँ आपको यह जानकार गर्व होगा की इस साल दुनिया के सर्वश्रेस्थ टीचर का अवार्ड एक इंडियन ने जीता है। जी हाँ महाराष्ट्र के एक जिला परिषद् प्राइमरी स्कूल में पढ़ाने वाले रंजीत सिंह डिसाले ने ग्लोबल टीचर प्राइज 2020 को जीतकर साबित कर दिया है की अगर आप ठान ले तो खुद भी बदलाव के ध्वजवाहक बन सकते हैं। दोस्तों बतादूँ की इस अवार्ड के लिए 140 देशों से 12000 से भी ज्यादा नॉमिनेशंस आये थे लेकिन रंजीत ने ऐसा क्या किया की उन्हें इस अवार्ड के काबिल समझा गया।
दरअसल रंजीत ने गर्ल एजुकेशन के लिए अपने इलाके और स्कूल में बहुत मेहनत की है यहाँ ज्यादातर आदिवासी जनजातिओं के बच्चे पड़ने आते हैं। उनकी सबसे कारगर तकनीक रही टेक्सटबुक्स के यूनिक qr कोड्स बनाने की जिस से कोई भी अगर इन कोड्स को स्कैन करेगा तो उसे उस पाठ्यक्रम से जुड़े वीडियो लेक्टर्स स्टोरीज और असाइनमेंट्स अपने फ़ोन पर ही उपलब्ध हो जाएंगे।
उनकी इस कर टेक्नोलॉजी को अब देश भर के कईं स्कूल्ज में अपनाया जा रहा है। नेशनल हिस्ट्री म्यूजियम लंदन में वर्चुअल सेरेमनी के ज़रिये ब्रिटिश एक्टर स्टेफेन फ्राई ने जब इस प्राइज के विनर के रूप में रंजीत का नाम अन्नोउंस किया तब उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था की उनकी मेहनत को दुनिया भर में इतना रिकग्निशन मिल रहा है।
यही नहीं रंजीत डिसाले ने यह भी फैसला किया की वह अपनी 7 करोड़ रूपए के प्राइज से 3.5 करोड़ रूपए इस अवार्ड के बाकी फाइनलिस्ट्स में बांटेंगे ताकि जो भी अच्छा काम कर रहे हैं उन्हें मदद मिल सके। दोस्तों ऐसे इंडियंस को हमारा सलाम है। आप रंजीत के बारें में क्या सोचते हैं निचे कमैंट्स में हमे ज़रूर बताएं।