
दुनिया में सबसे ज्यादा पढ़ी गयी किताब कौनसी है?
दोस्तो,क्या आप जानते हैं की दुनिया में सबसे ज्यादा पड़ी गयी किताब कौनसी है? सामान्य ज्ञान की किताबों की माने तो इसका जवाब है बाइबिल जो सही भी है। लेकिन अगर गैर धार्मिक किताबों को देखे तो कोटशन्स फ्रॉम चेयरमैन माओ त्से-तुंग या लिटिल रेड बुक (छोटी लाल किताब) दुनीया मे सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली किताब है। ये किताब चीन मे माओ की वामपंथी विचारधारा के प्रचारप्रसार के लिए खूब इस्तेमाल हुई। हर चीनी नागरिक के लिए यह सविधान जैसी है और अब तक इसकी 6.5 अरब से ज्यादा कोपीस बेचीं जा चुकी हैं।