
दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला बिस्कुट कौन सा है?
दोस्तों क्या आप जानते हैं की दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला बिस्कुट कौन सा है? अच्छा अगर मैं कहूं की वह इंडियन है तो शायद आपको यह गेस करने में ज्यादा मुश्किल न हो गी हाँ मैं पार्ले जी की ही बात कर रहा हूँ। दोस्तों पार्ले जी ही दुनिआ का सबसे ज्यादा बिकने वाला बिस्कुट है। पारले-जी के 480 मिलियन याने की करीब 48 करोड़ पैकेट एक दिन में खपत होते हैं। जब तक आप इस फैक्ट को अपनी स्क्रीन पर देख रहे हैं , तब तक दुनियाभर में इसके 8000 पैकेट खोले जा चुके होंगे। है ना कमाल।
5 रूपए का यह पैकेट एक गरीब के नाश्ते से लेकर स्कूल में लंच बॉक्स तक अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है। आज जब हमारा पूरा देश कोरोना जैसी महामारी की चपेट में है और कईं अपनों से बिछड़े भूखे प्यासे भटक रहे हैं पार्ले जी ने करीब तीन करोड़ पार्ले जी के पैकेट मुफ्त में बांटने का फैसला किया है।