
दुनिया में सबसे डार्केस्ट मटेरियल कौनसा है?
आज का योर ओन फैक्ट हमे भेजा है मनीष कुमार जी ने। मनीष लिखते हैं की क्या आप जानते हैं की दुनिया में सबसे डार्केस्ट मटेरियल कौनसा है? अगर नहीं जानते तो इसे देखिये इस मटेरियल को कहते हैं वांटाब्लॉक जो अपने ऊपर गिरने वाली 99.96% लाइट को अब्सॉर्ब कर लेता है। साथ ही वह आगे बताते हैं की हाल ही में बंव ने वांटाब्लॉक कलर में अपनी S6 कार को लांच किया था जिस से उनकी इस स्पेशल एडिशन कार ने दुनिया की डार्केस्ट कार होने का खिताब अपने नाम किया है।
दोस्तों sept 2019 के फ़्रंकफ़र्ट मोटर शो में उनवेल हुई यह कमाल की कार दुनिया की वह पहली कार है जिस पर वांटाब्लॉक नैनोस्ट्रक्चर पेंट किया गया है और इस कार को बंव ने वांटाब्लॉक टेक्नोलॉजी के इन्वेंटर सूरी नैनोसिस्टम्स के साथ मिलकर त्यार की या है। तो क्या आप भी चाहेंगे अपनी कार को ऐसा पेंट करना निचे कमैंट्स में मुझे बताना और साथ ही शेयर करना अपनी इनक्रेडिबल नॉलेज योर ओन फैक्ट के ज़रिये।