
दुनिया में सबसे महंगा फूल कौन सा है ?
दोस्तों आप सभी ने किसी न किसी, कभी न कभी फूल खरीद कर या तोड़ कर दिया होगा ,खैर आपने फूलों की दूकान पर मेहेंगे से मेहेंगे फूल बिकते देखे होंगे लेकिन दोस्तों ,क्या आप जानते हैं की दुनिया में सबसे महंगा फूल कौनसा है अगर नहीं जानते तो मैं आपको बता दूँ की 2006 तक दुनिया के सबसे कीमती फूल का खिताब शेन्ज़ेन नोंगके आर्किड के नाम था।
आर्किड प्रजाति के इस दुर्लभ फूल को खिलने में 4 से 5 साल लगते हैं। इसका नाम इसे विकसित करने वाली शेन्ज़ेन यूनिवर्सिटी के नाम पर रखा गया था जो चीन में स्थित है। करीब आठ साल लगा कर इसे तैयार करने के बाद 2005 में एक नीलामी के दौरान इसे करीब 15 लाख रूपए में बेचा गया था|
हालाँकि 2006 में एक गुलाब के फूल ने शेन्ज़ेन नोंगके आर्किड से दुनिया का सबसे महंगा फूल होने का ताज छिन गया और इस फूल का नाम था जूलियट गुलाब जिसकी कीमत है 3 मिलियन डॉलर्स! जी हाँ दोस्तों आपको बता दूँ की अपनी खुश्बू और खूबसूरती के लिए फेमस जूलियट गुलाब 15 साल में एक बार खिलता है और यही इसके बेशकीमती होने की सबसे बड़ी वजह है।
हालाँकि जूलिएट रोज को इसके 3 मिलियन डॉलर के प्राइस टैग से कम में भी ख़रीदा जा सकता है लेकिन रोज ब्रीडर डेविड ऑस्टिन ने इस फूल की प्रजाति बनाने में 3 मिलियन डॉलर्स या फिर 22 करोड़ रूपए खर्च किये थे और इसी लिए इसे दुनिया का सबसे महंगा फूल माना जाता है। लेकिन आप वायलेट रोज ही दें ज़रूरी नहीं तो कमैंट्स में बताना आपने कौनसा फूल प्रेजेंट किया।