
दुनिया में 1 km से भी लम्बी पहली बिल्डिंग कहाँ बनाई जा रही है?
दोस्तोँ आज फैक्ट में एक इंजीनियरिंग मार्वल है जो इंसान की ऊँचा और ऊँचा बनाने की चाहत की हद है । फिलहाल दुबई में स्थित 830 मीटर ऊँची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊँची ईमारत है लेकिन जल्द ही बुर्ज से यह ताज छिनने वाला है । जेद्दाह टावर जो सऊदी अरब के जेडहसूहेर में बन रहा है एक km से भी ज्यादा ऊँचा होगा । जी हाँ दोस्तों ज़रा सोचिये इसके बेसमेंट पर मौजूद शक्स इसके टेरेस पर खड़े किसी शक़्स से 1 km दूर होगा दोस्तों आपको जानकार हैरानी होगी की जेद्दाह टावर को पहले 1.5 km की हाइट तक बनाने का प्लान था लेकिन बाद में जियोलाजिकल कंस्ट्रेंट्स के चलते इसका 1 km ऊँचा डिज़ाइन फाइनल किया गया इसे भी डिज़ाइन उसी आर्किटेक्ट एड्रिअन स्मिथ ने किया है जिसने बुर्ज ख़लीफ़ा डिज़ाइन किया था कंस्ट्रक्शन में आयी कईं अर्चना के बाद अभी भी इसकी कंट्रक्शन ख़त्म होने में कईं साल लग सकते हैं।