
दूध की तरह पानी क्यों नहीं उबलता?
दोस्तों हम पानी भी गर्म करते हैं और दूध भी लेकिन यहाँ दूध गर्म करने पर उबाल जाता है पानी क्यों नहीं उबलता। कभी सोचा है आपने अगर नहीं तो मैं बताता हु जब दूध उबाला जाता है तो उसमें मौजूद पानी नमी भाप बन जाता है लेकिन यही भाप बर्तन से बहार आने के बजाए दूध की घड़ी मलाईदार परत के नीचे फंस जाती है। एह भाप बहार निकलने में अपने साथ दूध को भी उबाल देती है जिस से दूध बर्तन से बहार निकालता है वही जब पानी उबालते हैं तो इसमें बन ने वाली भाप स्वतंत्र रूप से बहार निकल जाती है।