
Home सामान्य ज्ञान जानते हैं नए कीट की प्रजाति जिसका नाम अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प के नाम पर है!
जानते हैं नए कीट की प्रजाति जिसका नाम अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प के नाम पर है!
ये योर ओन फैक्ट भेजा है हमे मोहद ज़ीशान ने आपको जानकर हैरानी होगी दोस्तों की हाल ही में खोजी गयी एक नए कीट की प्रजाति का नाम अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प के नाम पर रख दिया गया लेकिन अगर आप सोचते हैं की यह अमेरिकी सरकार का ही काम होगा तो आप गलत है। दरअसल इस कीट का पिलासफ़ेद सर डोनाल्ड ट्रम्प के सुनहरे बालों से मेल खाता है इसीलिए इसकी खोज करने वाले ईरानियन कैनेडियन साइंटिस्ट वैरिक नज़री ने इसका बायोलॉजिकल नाम नोपलपा डोनल्डट्रंपी रख दिया।
अमेरिका और ईरान का रिश्ता ही कुछ ऐसा है। खैर आपका और हमारा रिश्ता ऐसा नहीं फिलहाल आज यही खत्म होता है यह कमाल का सफर मैं शुक्रगुज़ार हूँ आप सभी के प्यार और सपोर्ट का।