
प्लेन्स के पीछे छूती इन सफ़ेद लाइन्स का क्या मतलब है?
दोस्तोँ अगर आपने आसमान में कभी उड़ते हुए जेट प्लेन्स को देखा होगा तो आप जानते होंगे की यह अपने पीछे एक वाइट ट्रेल छोड़ता हुआ जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं की ऐसा क्यों होता है। हाँ हाँ आप में कईं बुद्धि जीवी यह जानते होंगे लेकिन अपने बाकी भाइयों को भी बतादूँ की प्लेन्स के पीछे छूती इन सफ़ेद लाइन्स को कंडेंसेशन ट्रेल्स कहते हैं और अगर आप साइंस के स्टूडेंट हैं तो जानते होंगे की कंडेंसशन का मतलब है की जो वाटर वपूर्स हवा में मौजूद होते हैं उनके मोलेक्युल्स का condense होना याने की एक ही जगह पर जमा होना।
अब होता क्या है की जेट इंजन में फ्यूल combustion के बाईप्रोडक्ट्स में वाटर मोलेक्युल्स भी मौजूद होते हैं और जब यह जेट इंजन अच्छी खासी हाइट पर ठंडी हवाओं के बीच इन वाटर vapours को पीछे छोड़ता है तो वह तुरंत जम जाते हैं और हवा की गैरमौजदगी में वही टिके रहते हैं अगर ह्यूमिडिटी कम हो तो यह कंडेंसशन ट्रेल्स जल्दी ही पिघल जाती हैं लेकिन अगर मौसम नाम हो तो यह प्लेन के उड़ने के कईं घंटो बाद तक भी देखि जा सकती है।
तो कुछ तो सीखा होगा अगर हाँ तो इस पोस्ट को अभी लाइक कर देना और अगर पहली बार हमारी पोस्ट देख रहें हैं तो factified हिंदी को सब्सक्राइब करना हरगिज़ न भूलना ।