
फास्टेस्ट हाई स्पीड ट्रेंस कितनी स्पीड्स से चलती हैं?
दोस्तों, क्या आप जानते हैं जापान की फास्टेस्ट हाई स्पीड ट्रेंस 500 km प्रति घंटा की औसत स्पीड के साथ चलती हैं अपने 50 साल की ऑपरेशनल हिस्ट्री में यह ट्रेंस अब तक 500 करोड़ से भी ज्यादा पैसेंजर्स को ढो चुकी हैं लेकिन इस से भी ज्यादा हैरानी की बात है इस हाई स्पीड रेल नेटवर्क का जीरो सेफ्टी प्रोब्लम्स का ट्रैक रिकॉर्ड।
2019 में एक ट्रक के साथ हुए टक्कर में हुयी ट्रैन ऑपरेटर की मौत को अगर निकाल लिया जाए तो इन बुलेट ट्रेंस का ऑपरेशन कुल मिलकर fatality फ्री ही रहा है जो 500 km प्रति घंटा की रफ़्तार से दौड़ने वाली ट्रेंस के लिए अविश्वसनीय से कम कुछ भी नहीं है।