
फ्रेंच रेसलर जो पी गया 150 बोतल बियर।
दोस्तों, आपने शादी में पार्टीज में या सड़क पर कभी ना कभी शराब के नशे में तून बेबड़ो को उटपटांग हरकतें करते देखा होगा। हम यही सोचते हैं कि उन्होंने ज्यादा शराब पी ली है। लेकिन दोस्तों, क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा भी इंसान इस दुनिया में है जो एक बार में एक दो नहीं बल्कि 150 बोतल बियर पी गया था ! जी हां दुनिया में सबसे ज्यादा शराब पीने का रिकॉर्ड मशहूर फ्रेंच रेसलर Andre the giant के नाम है, जिसने एक ही सिटिंग में 156 बोतल बीयर यानी कि करीब 73 लीटर एल्कोहल पीकर इन वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। लेकिन इतनी अल्कोहल पीना किसी आम आदमी के बस की बात नहीं। दोस्तों, एंड्री द जाइंट एक विशालकाय आदमी था जिसकी हाइट 2 मीटर 24 सेंटीमीटर थी और वजन लगभग ढाई सौ किलोग्राम था।