
फ़्लश करने के अलावा टॉयलेट पर बने बटन का और क्या इस्तेमाल हो सकता है?
दोस्तो, कई बार ऐसा होता है कि हम काम की चीज़ों को फालतू समझ कर उन्हें इग्नोर कर देते हैं। ऐसा ही कुछ रोज़ टॉयलट में लगे फ़्लश बटन के साथ भी होता है। ज़्यादातर लोगों को यही लगता है कि भला फ़्लश करने के अलावा टॉयलेट पर बने बटन का और क्या इस्तेमाल हो सकता है |
Dual फ़्लश टॉयलेट में दो बटन लगे होते हैं एक छोटा और एक बड़ा। कई लोग हर रोज़ बिना देखे फ़्लश के लिए कोई भी बटन दबा देते है इन दोनों ही बटनों का काम अलग होता है और इनके वह होने के पीछे भी साइंस हैं दरअसल टॉयलेट फ़्लश में लगे बड़े बटन को ज़्यादा पानी और छोटे बटन को कम पानी के साथ फ्लश के लिए इस्तेमाल किया जाता है|
सीधी भाषा में कहे तो जब हम पेशाब करते हैं तो छोटे बटन से फ्लश करके हम थोड़ा पानी बचा सकते हैं। बड़ा बटन तो बड़े काम के लिए है। इसे फॉलो करके साल भर में हज़ारो लीटर पानी की बचाया जा सकता हैं ।