
बच्चा भी माँ की कोख में रहकर करता है अपनी माँ की पूरी देखभाल!
हर महिला के लिए माँ बनाना एक बेहद खास एहसास होता है। और दोस्तों हम सभी यह भी जानते हैं की माँ जन्म देने से पहले अपने बच्चों को नौ महीने अपने कोख में पालती है यानि इस दौरान बच्चे को माँ से ही वो सारे न्यूट्रीएंट्स मिलते हैं जो उसके जीने के लिए जरूरी है लेकिन दोस्तों आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे की जिस तरह माँ अपने बच्चे का कोख़ में ख्याल रखती है उसी तरह कोख में पल रहा बच्चा भी अपने माँ का ख्याल रखता है।
दरअसल प्रेगनेंसी के दौरान अगर माँ के किसी भी ऑर्गन में कोई डैमेज होता है तो गर्भ में पल रहा बच्चा उस ऑर्गन की मरम्मत के लिए स्टेम सेल्स को माँ के शरीर में भेजता है। अगर यह ज्ञान अद्भुत नहीं तो क्या है…. दोस्तों अगर आप हमारी पोस्ट पहली बार देख रहे हैं तोह यूट्यूब पे हमे सब्सक्राइब कर ले और फेसबुक पर हमारे पेज को like….