
बेयर ग्रिल्स के बारे में आप शायद ये बात नहीं जानते।
दोस्तों डिस्कवरी पर मन vs वाइल्ड से पूरी दुनिया में नाम कमाने वाले सर्वाइवल एक्सपर्ट बेयर ग्रिल्स को कौन नहीं जानता लेकिन दोस्तों आज मैं बेयर से जुड़ा एक ऐसा फैक्ट आपको बताने वाला हूँ जो शायद आपको हैरान कर दे। दोस्तों क्या आप जानते हैं की बेयर ग्रिल्स एक समय पर इंडियन आर्मी में शामिल होना चाहते थे?जी हाँ दरअसल उन्होंने अपने स्कूल के दिनों में सिक्किम और पश्चिम बंगाल के पहाड़ों में कईं साल माउंटेनियरिंग की थी जिसमे से कुछ समय उन्होंने इंडियन आर्मी के जवानों के साथ भी बिताया था।
दोस्तों बेयर भारतियों जवानो से इतने प्रभावित हुए थे की उन्होंने भारतीय सेना में शामिल होने का मन भी बना लिया था लेकिन जैसा की हम जानते हैं ऐसा कुछ हुआ नहीं। हाँ आगे चलकर बेयर ग्रिल्स ने बुक की स्पेशल एयर सर्विस में पहले एक मरीन और फिर वो लेफ्ट कर्नल के तौर पर अपनी सर्विस दी ।