
ब्राज़ील में पुलिस को ये एक अनोखी सवारी मिलती है!
दोस्तोँ हमारे देश के कईं राज्यों में पुलिस घोड़े और ऊंट जैसे जानवरों का इस्तेमाल पेट्रोलिंग के लिए करती है लेकिन क्या आप जानते हैं की ब्राज़ील में पुलिस को एक अनोखी ही सवारी मिलती है। जी हाँ पूरी दुनिया से अलग ब्राज़ील के कुछ हिस्सों में पुलिस इन वाटर बफ्फालोज पर सवार होकर गश्त लगती है।
लेकिन यह टूरिस्ट्स को लोकल ट्रेडिशन से वाकिफ का कराने का सिर्फ एक जरिया भर नहीं है बल्कि इस देश के मरजो द्वीप जैसे इलाकों में बेहद प्रैक्टिकल भी है क्यूंकि उबार खाबड़ ज़मीन और कीचड से भरे इस इलाके में यह भैंसे किसी भी और जानवर की तरह फास्ट नहीं हैं बल्कि नदिओं नालों को आसानी से पार कर लेते हैं इसीलिए किसी भी मुजरिम का इनसे भाग पाना लगभग नामुमकिन सा हो जाता है।