
ब्लेड के बीच यह ख़ास तरह की कटाई क्यों होती है!
दोस्तो, हमारी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में ऐसी कईं चीज़ें हम इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन जिन पर हम ध्यान नहीं देते की इन चीजो को इस ख़ास तरह से क्यों बनाया जाता है या फिर इन्हे किसने बनाया है! ऐसी ही एक चीज़ है ब्लेड। क्या दोस्तों आप जानते हैं की ब्लेड के बीच यह ख़ास तरह की कटाई क्यों होती है! दरअसल कैंप Gillette जिन्होंने 1901 में जिलेट कंपनी की शुरुआत की ने ही ब्लेड को ऐसा आकार दिया तब यह एकमात्र कंपनी थी जिसने ब्लेड और रेज़र बनाए थे।
उनका ब्लेड के डिज़ाइन को ऐसा बनाने के पीछे दो कारण थे। पहला यह की ब्लेड के बेहद पतला होने के कारण उस पर हल्का सा दबाव पड़ने पर वो टूट जाता था। इसलिए इसे लचीलापन देने के लिए इसके बिच में यह कटाई ब्लेड के डिज़ाइन में राखी गयी ताकि इसे मोड़ने या दबाव डालने पर यह टूट न जाए। और दूसरा यह की इस कटाई की मदद से रेजर में ब्लेड आसानी से फिट भी हो जाता है।