
भारत का एक गांव मिनी इजरायल के नाम से मशहूर है !
दोस्तों क्या आप जानते हैं की भारत का एक गांव मिनी इजरायल के नाम से मशहूर है क्यूंकि यहाँ भारतीओं से ज्यादा इसरायली लोग देखने को मिलते हैं । रेस्टॉरेंट्स और दुकानों पर इजराइल की भाषा हिब्रू में सैंबोर्ड्स देखने को मिलते हैं।अगर आप नहीं जानते तो बतादूँ की हिमाचल प्रदेश के कुल्लू ज़िले का कसोल नाम के गाँव में जाकर आपको यह महसूस ही नहीं होगा की आप इंडिया में हैं।
यहाँ घूमते-फिरते कई इजरायलियों से सामना होने के अलावा यहाँ आपको एसएल के कईं झंडे भी देखने को मिलेंगे। कसोल को मिनी इजरायल कहने की वजह यही है की यहाँ 1990 के दशक में बहुत से इजरायली आये थे जो कभी वापिस नहीं गए और यहीं बस गए। इतना ही नहीं इन विदेशियों ने यहां शादीयां की है और अपना कारोबार भी एस्टब्लिश कर लिया है !तो क्या दोस्तों आप भी भारत के इस इसरायली टाउन को देखना चाहेंगे? निचे मुझे कमैंट्स में बताएं?