
भारत की सबसे मेहेंगी डिश कौनसी है?
दोस्तों, अगर मैं आपसे पूछूं की भारत की सबसे मेहेंगी डिश कौनसी है तो आप किसी बड़े होटल की स्पेशल्टीय के बारें में ही सोचेंगे लेकिन अगर मैं आपसे कहूं की इंडिया में अपोलो हॉस्पिटल की इडली से मेहेंगी कोई डिश नहीं तो आप में से कुछ इसे मज़ाक समझेंगे। लेकिन दोस्तों अगर लेट जयललितथा के आखिरी 75 दिन के हॉस्पिटल के इस बिल पर आप नज़र डालेंगे तो आपको मेरी बात पर यकीन हो जाएगा।
अपोलो हॉस्पिटल चेन्नई के इस बिल में फ़ूड एंड बेवरेजेज के लिए आप देख सकते हैं 1.1 करोड़ रूपए के चार्जेज लगाए गए हैं। इस भरी बरकम बिल ने सबकी नज़रें अपनी और खींची.जब जयललिता के क़रीबिओं ने बताया की जयललिता रोज़ सिर्फ 2 इडली ही खाती थी तो ताज्जुब की कोई हद ही नहीं बच्ची। 75 दिन में 1.1 करोड़ की इडली लेकिन दोस्तों इस बिल में वह जुटे मेडियकर्मिओं पुलिस सिक्योरिटी और गवर्नमेंट स्टाफ के खाने का हिसाब भी जोड़ा गया था जो उस दौरान वही अपोलो हॉस्पिटल में ड्यूटी दे रहे थे। लेकिन फिर भी यह बहुत ज्यादा है। दोस्तों आप हैरान रह जाएंगे की इन 75 दिनों का पूरा हॉस्पिटल का बिल 7 करोड़ रूपए आया जो हर दिन का लगभग 10 लाख रूपए होता है!