
मच्छर के काटने पर हमें खुजली क्यों होती है?
दोस्तों आपने भी ध्यान दिया होगा की जब मच्छर हमे काटता है तब हमे तुरंत तो इसका पता नहीं चलता लेकिन कुछ देर बाद मच्छर द्वारा काटे गयी जगह पर लाल निशान सा बन जाता है जिसपर खुजली होने लगती है। लेकिन दोस्तों क्या आप जानते हैं की ऐसा क्यों होता है। अगर नहीं तो बतादूँ की मच्छर अपनी सूंड जिसे अंग्रेजी में प्रोबलकीस कहते हैं उसे हमारी स्किन की लेयर्स में गढा देता है। कटी हुई जगह पर ब्लड क्लॉट न हो इसके लिए भी मच्छर के पास एक ख़ास इंतज़ाम होता है।
अपनी लार से साथ वह एक स्पेशल anticoagulant भी काटने वाली जगह पे छोड़ता है जिस से कुछ देर के लिए ही सही आपके शरीर का वह छोटा सा हिस्सा सुन्न पद जाता है।जिस दौरान मच्छर आराम से अपनी ड्रिलिंग चालू रख सकता है। दोस्तों इन्ही anticoagulant से पैदा हुई अलेर्जी के प्रतिरोध में शरीर हिस्टामिन बनाने लगता है और काटी हुई जगह पर हमे खुजली होने लगती है अब ऐसा मत कहना बताया नहीं।